– विवाहिता ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या
भिण्ड, 02 अक्टूबर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम हरवंश की खोड रतनुपुरा में एक माह पूर्व विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिस पर से जांच उपरांत पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर महिला के पति के विरुद्ध धारा 108 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गत दो सितंबर को ग्राम हरवंश की खोड रतनुपुरा भिण्ड में तनु पत्नी गीतम जाटव उम्र 25 साल ने अपनी ससुराली में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। जिस पर मर्ग क्र.84/24 दर्ज कर जांच में लिया गया था। जांच के उपरांत पुलिस ने फरियादी बाबूराम पुत्र रामचरन जाटव उम्र 65 साल निवासी उदी मोड ग्राम जरौली, जिला इटावा की रिपोर्ट पर मृतिका के पति गीतम जपुत्र बाबूराम जाटव निवासी हरवंश की खोड रतनूपुरा के विरुद्ध आत्महत्या दुष्प्रेरण का मामला दर्ज कर लिया है।