भिण्ड, 27 सितम्बर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद ने अलग-अलग नोटिस जारी करके हल्का घमूरी, बिरखडी, डांग एवं अंधियारीखुर्द के पटवारियों की एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी है।
एसडीएम गोहद पराग जैन ने हल्का घमूरी के पटवारी अमर सिंह यादव को कार्यालयीन पत्र क्र. क्यू/एसडीओ/एसटी/2024/2430 दि. 22 सितंबर 2024 से अपने हल्के में प्रभारी मंत्री, मप्र शासन के भ्रमण के दौरान मौके पर उपस्थित न होने के कारण संबंधित पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। संबंधित पटवारी द्वारा उक्त के संबंध में अपना जवाब प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत जवाब समाधानकारक नहीं होने से भविष्य के लिए चेतावनी देते हुए एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाती है। वहीं हल्का बिरखडी के पटवारी श्रीनिवास उपाध्याय को कार्यालयीन पत्र क्र. क्यू/एसडीओ/एसटी/2024/2402 गोहद दि. 18 सितंबर 2024 के माध्यम से बाढ जैसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में घोर लापरवाही एवं उदासीनता के आरोप में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। संबंधित पटवारी द्वारा उक्त के संबंध में अपना जवाब प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत जवाब समाधान कारक नहीं होने से भविष्य के लिए चेतावनी देते हुए एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाती है। इसी प्रकार हल्का डांग के पटवारी गजेन्द्र नरवरिया को कार्यालयीन पत्र क्र. क्यू/एसडीओ/एसटी/2024/2402 गोहद दि. 18 सितंबर 2024 के माध्यम से बाढ जैसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में शासकीय कार्य में घोर लापरवाही एवं उदासीनता के आरोप में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। संबंधित पटवारी द्वारा उक्त के संबंध में अपना जवाब प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत जवाब समाधान कारक नहीं होने से भविष्य के लिए चेतावनी देते हुए एक वेतन वृद्धि असंचई प्रभाव से रोकी जाती है। वहीं हल्का अंधियारीखुर्द के पटवारी पवन कुमार को कार्यालयीन पत्र क्र. क्यू/एसडीओ/एसटी/2024/2430 दि. 22 सितंबर 2024 से अपने हल्के में प्रभारी मंत्री मप्र शासन के भ्रमण के दौरान मौके पर उपस्थित न होने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। संबंधित पटवारी द्वारा इस संबंध में अपना जवाब प्रस्तुत किया गया जो समाधानकारक नहीं होने से भविष्य के लिए चेतावनी देते हुए एक वेतन वृद्धि असंचई प्रभाव से रोकी जाती है।