गोरमी में हारजीत का दांव लगा रहे 12 आरोपी गिरफ्तार

– 54 हजार से अधिक नगदी, 10 मोबाइल, तीन मोटर साइकिल बरामद

भिण्ड, 26 सितम्बर। गोरमी थाना पुलिस ने गणेशनाथ मन्दिर के पीछे वार्ड क्र.दो गोरमी में हारजीत का दांव लगा रहे 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 54 हजार 400 रुपए नगदी, 10 एंड्रॉइड मोबाइल, तीन मोटर साइकिलें बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव एवं एएसपी संजीव पाठक के मार्गदर्शन में, एसडीओपी मेहगांव संजय कौच्छा के निर्देशन में अवैध जुआ, सट्टा खेलने वालों के विरुद्ध धरपकड कर कठोर कार्रवाई करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे। इसी तारतम्य में गोरमी थाना प्रभारी ध्यानेन्द्र सिंह को बुधवार की शाम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि गणेशनाथ मन्दिर के पीछे वार्ड क्र.दो गोरमी में कुछ लोगा हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 54 हजार 400 रुपए नगदी, 10 एंड्रॉइड मोबाइल, तीन मोटर साइकिल सहित कुल चार लाख 54 हजार 400 रुपए कीमत का मशरूका बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम सुनील यादव, पिंकोली उर्फ देवेश गुर्जर, कोशल यादव, गोलू यादव, विजय जाटव, रविकुमार, मुन्ना खान, गुटेरन शाक्य, धर्मी बाल्मीक, जीतू, रामगोविन्द भदौरिया निवासीगण ग्राम कुटरौली बताए हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोरमी उपनिरीक्षक ध्यानेन्द्र सिंह, कार्यकारी प्रधान आरक्षक मनीष सिंह, कौशलेन्द्र, आरक्षक पंकज शुक्ला, शैलेन्द्र शुक्ला, शिवकुमार सिंह तोमर, सुनील लोधी, कल्लू, विजय शर्मा, राजू राठौर, मनोज, धर्मेन्द्र, मुन्नेश सेंगर, महिला आरक्षक भारती तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।