भिण्ड, 26 सितम्बर। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत खुर्द गांव में बैसली नदी के पुल के पास नदी में गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे कान्हा उर्फ अनुज पुत्र जीतेन्द्र शर्मा उम्र 15 वर्ष निवासी खुर्द नहाने गया था। इसी दौरान वह पानी में डूबे गया। पास में नहा रहे दूसरे नाबालिग किशोर ने कान्हा उर्फ अनुज को डूबता देख आस-पास के लोगों को घटना बताई। घटना की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सभी गोताखोरों ने कान्हा उर्फ अनुज को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन शाम सात बजे तक कहीं भी पता नहीं चल सका। अंधेरा होने के कारण गोताखोरों ने ढूंढना बंद किया। पिछले दिनों हुई तेज बारिश के कारण बैसली नदी में तेज बहाव था, जो कि अब थोडा कम हो गया है। नाबालिग किशोरी अपने पिता जीतेन्द्र शर्मा का अकेला पुत्र था, जो कि लगभग दो घण्टे की मशक्कत के बाद भी पानी में नहीं मिल सका। रात अधिक होने से सुबह दोबारा रेस्क्यू कर तलाश की जाएगी।