भिण्ड, 26 सितम्बर। नगर परिषद दबोह में मेडिकल ऑफिसर द्वारा सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान दबोह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉ. सोनू शर्मा ने नगर परिषद कार्यालय दबोह पहुंचकर नगर की सफाई की जिम्मेदारी से निभाने वाले सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सुगर, ब्लड प्रेशर, ब्लड टेस्ट आदि परीक्षण किया।
इस दौरान डॉ. सोनू शर्मा ने सफाई मित्रों को स्वस्थ जीवन के महत्व से अवगत कराया तथा उन्होंने नगर की सफाई में योगदान की सरहाना की। उन्होंने कहा कि नगर साफ एवं स्वच्छ रखने में अपनी अहम भूमिका निभाने वालों की स्वास्थ्य की चिंता करना हमारा अधिकार है, क्योंकि वह नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने में सुबह से ही सफाई में जुट जाते हैं और सुबह हमारे जागने तक नगर को साफ सुथरा कर देते हैं। इसलिए इनके स्वास्थ्य की चिंता करना हमारा कर्तव्य है। इस दौरान नगर परिषद में नरेन्द्र दुधारिया, अरविन्द गुप्ता, सुधीर तिवारी, अरुण तिवारी, रोहित कोठारी आदि मौजूद रहे।