-पति सहित चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज
भिण्ड, 24 सितम्बर। महिला थाने में ग्राम बिजौरा निवासी एक विवाहिता ने अपने ससुराली जनों पर दहेज प्रताडना का आरोपी लगाया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति सहित चार लोगों के विरुद्ध धारा 498ए, 323, 294, 506, 34 भादंवि, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया अंकिता पत्नी अनुज त्रिपाठी उम्र 23 साल निवासी ग्राम बिजौरा थाना सुरपुरा ने महिला थाना भिण्ड पुलिस को बताया कि अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसके ससुरालीजनों गत 23 अक्टूबर 2021 से लेकर 20 जून 2024 तक शारीरिक व मानसिक प्रताडित किया। उन्होंने फरियादिया को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति अनुज त्रिपाठी सहित शिवप्रकाश त्रिपाठी, राधा त्रिपाठी एवं विशाल त्रिपाठी निवासी वीरसेन फार्म अटेर रोड थाना देहात भिण्ड के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।