– आलमपुर के समीप भाण्डेर तहसील के जौरी गांव का मामला
भिण्ड, 23 सितम्बर। अत्याधिक बारिश के कारण आलमपुर के समीप भाण्डेर तहसील के ग्राम जौरी में सोनभद्रिका नदी पर बना पुल पिछले 10 दिन से अधिक समय से पानी में डूबा हुआ है। पानी में पुल डूबने के कारण ग्राम जौरी के लोग गांव से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जिसकी वजह से गांव के लोग अपने ही गांव में कैद होकर रह गए है। इस गांव के लोगों के घरों में आटा, तेल, मिर्च मसाले सहित अन्य खाद्य एवं दैनिक उपयोग में ली जाने वाली सामग्री भी खत्म हो चुकी है। इसलिए गांव के लोगों के समक्ष एक बडी समस्या खडी हो गई है।
ग्राम जौरी के लोगों ने आलमपुर स्वदेश संवाददाता को वाट्सएप पर एक वीडियो भेजा और बताया कि गत रविवार को गांव के जयप्रकाश प्रजापति की अकस्मात तबियत खराब हो गई। ऐसे में गांव के राजीव कुशवाह, सुनील मिश्रा, चैनू विश्वकर्मा, हरबिलास प्रजापति सहित अन्य लोगों की सहायता से बीमार व्यक्ति को चारपाई पर लेटाकर गांव के बाहर सोनभद्रिका नदी के पुल पर चार-पांच फीट तक भरे पानी में घुसकर निकालना पडा। तब कहीं बीमार व्यक्ति को उपचार के लिए आलमपुर लेकर पहुंचे है। ग्राम जौरी के लोगों का कहना है कि इस समय हम लोग बुरी मुसीबत में फंसे हुए हैं। आलमपुर के लिए निकलने के लिए कहीं से भी सही रास्ता नहीं है। जिससे ग्रामवासी बेहद परेशान है।