बद्रीनाथ धाम में श्रीमद् भागवत कथा कल से

– आचार्य अंकित शास्त्री करेंगे कथा का वाचन

भिण्ड, 23 सितम्बर। दंदरौआ धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज के शिष्य आचार्य अंकित शास्त्री द्वारा 25 सितंबर से उत्तराखण्ड के बद्रीनाथ धाम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा जो एक अक्टूबर तक किया जाएगा। कथा का आयोजक एवं पारीक्षत भिण्ड जिले के कोकसिंह का पुरा निवासी रामबिहारी भारद्वाज द्वारा करवाया जा रहा है।
इस अवसर पर आचार्य अंकित शास्त्री ने कहा कि मनुष्य का जीवन बिना सत्संग के नहीं चल सकता हैं। जीवन में सत्संग बहुत महत्व रखता है, सत्संग से हमें धर्म पर चलने की प्रेरणा मिलती है। सत्संग का अर्थ है सभी मनुष्य मिलकर चलें इसलिए मनुष्य को हमेशा सत्संग करते रहना चाहिए।