नवीन पुल पर सडक धसकी, बाईक सवार हो रहे दुर्घटना के शिकार

भिण्ड, 23 सितम्बर। आलमपुर नगर में सोनभद्रिका नदी के छत्रीबाग घाट पर बने नवीन पुल पर सडक धसक गई है। जिसकी वजह से दो पहिया वाहन सवार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। सडक पर मौजूद गड्ढे की वजह से दो दिन के अंदर तीन-चार मोटर साइकिल सवार दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। यदि प्रशासनिक अधिकारियों ने जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया और आलमपुर में पुल पर सडक की मरम्मत नहीं कराई तो आलमपुर में बडा हादसा हो सकता है।

बताया जाता है कि पिछले दिनों आलमपुर में हुई जोरदार बारिश के कारण सोनभद्रिका नदी के नवीन पुल पर सडक की मिट्टी धसक गई है। जिससे पुल और सडक की ऊंचाई में काफी अंतर आ गया है। छत्रीबाग की ओर से आने वाले मोटर साइकिल चालक सडक और पुल के लेबल को समान रूप से समझ कर तेज गति से अपनी मोटर साइकिल लेकर चले आते हैं और जैसे ही उनकी मोटर साइकिल पुल से सडक पर मौजूद गड्ढे में गिरती है, तो मोटर साइकिल चालक व उस पर बैठी सवारी मोटर साइकिल सहित सडक पर गिरकर घायल हो जाते हैं। बताया गया है कि पिछले दो दिन के अंदर इस पुल पर तीन-चार मोटर साइकिल सवार दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। विगत दिवस पहले ठेकेदार द्वारा यहां टीप-टाप कराकर खाना पूर्ति कर दी गई थी। लेकिन पहले की अपेक्षा सडक अब और अधिक धसक चुकी है। हालांकि लोगों की सुरक्षा के उद्देश्य से पुल पर बेरीकेट लगा दिए गए हैं। ताकि वाहन चालक यहां से सावधानी पूर्वक वाहन निकालें। किन्तु सडक धसकने की वजह से यहां बडे हादसे की आशंका है।