झूले से गिरने पर एक वर्षीय मासूम की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 20 सितम्बर। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत गल्लामण्डी गोरमी में लगे जल बिहार मेले में झूला पर से एक बच्चा गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आमिर पुत्र बाबू खां उम्र 37 साल निवासी वार्ड क्र.छह गोरमी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को गोरमी के जलबिहार मेले में लगे बैक डांस झूले में उसका एक वर्षीय पुत्र इनाया खां अपनी बड़ी बहिन के साथ झूल रहा था, तभी झूले का संतुलन बिगडऩे से वह झूले से गिरने पर उसी में फंस कर घायल हो गया। परिजन उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।