युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

भिण्ड, 20 सितम्बर। नयागांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम ककाहारा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर लिया है।
नयागांव थाने में पदस्थ आरक्षक सुमेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम ककाहारा निवासी सत्यवीर पुत्र औतार जाटव उम्र 19 साल ने गुरुवार की सुबह अपने घर में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम लिए भेज दिया है।