खेत में पडा मिला वृद्ध का शव, मर्ग कायम

भिण्ड, 20 सितम्बर। बरोही थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोपालपुरा स्थित एक खेत में वृद्ध का शव पडा मिला है। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
बरोही थाने में पदस्थ आरक्षक दीपक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम गोपालपुरा में लक्ष्मी बघेल के खेत पर एक वृद्ध व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिले पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहिचान रामेश्वर पुत्र महादेव बघेल उम्र 74 साल निवासी गोपालपुरा के रूप में हुई है।