बाढ पीडितों को हर संभव मदद कराई जा रही है : विधायक देसाई

-बाढ से किसानों की फसलों का काफी नुकसान हुआ है, जिसका उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा

भिण्ड, 15 सितम्बर। पिछले दिनों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण सभी नदी नाले उफान पर आ गए थे, जिसके चलते ऐनो गांव में आसन नदी का पानी तेजी से बढते देख निचली बस्ती को खाली कराया और सभी को अस्पताल एवं सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया था। वहीं जियाजीपुर, आलोरी, चंदूपुरा, ऐचाया, पिपरोली, रूरीपुरा, खडेर, चितोरा, बरथरा, बघराई, निवरोल, खितोली, बंधा बरथरा, घूम का पुरा, नावली, बसारा, छीमका, गंगादास का पुरा, मानिक चौक, ब्रह्मपुरी, गोहदी, गिरगांव सहित लगभग आधा सैकडा गावों में पानी भर गया था।
गोहद विधायक केशव देसाई ने बाढ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर मुआयना किया और बरसात में फसे लोगों को सुरक्षित पहुचाने में मदद करते हुए भोजन पानी की व्यवस्था भी कराई। देसाई ने कहा कि बेसली नदी में कई वर्षों बाद इतना पानी भरा है, गोहद में बरसात के पानी भर जाने के कारण कई घर डूब में आ गए और किसानों की बडी मात्रा में फसल का भी नुकसान हुआ है। इससे पीडित लोगों को हर संभव मदद की जा रही है और प्रशासन से भी मदद दिलवाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
देसाई ने कहा कि गोहद में जिस स्थान पर 100 बिस्तरों वाला अस्पताल बन रहा है, उसमें भी एक मंजिल तक पानी भर गया है, जिसमें फसे मजदूरों को सुरक्षित निकलवाया गया। उन्होंने कहा कि अस्पताल को सही तरीके से नहीं बनाया जा रहा है,जिसकी हम जांच कराएंगे। गोहद विधानसभा क्षेत्र में हुए नुकसान का सही मुआयना करवा कर शासन-प्रशासन से पीडितों को सही मुआवजा दिलाने के लिए हम संभव प्रयास किया जाएगा। गोहद विधायक के साथ कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी पंकज त्रिपाठी, जिला संगठन मंत्री इरशाद अहमद व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।