बाढ पीडितों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी : विधायक शर्मा

– लहार विधायक ने आलमपुर में बाढ प्रभावित मोहल्लों का दौरा कर पीडितों का जाना दुख दर्द

भिण्ड, 15 सितम्बर। लहार विधायक अम्बरीश शर्मा (गुड्डू) ने रविवार को भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ आलमपुर में बाढ प्रभावित मोहल्लों का भ्रमण किया और बाढ पीडितों से राहत शिविरों व मोहल्लों में चर्चा कर उनका हालचाल जाना। विधायक ने नगर के छत्रीबाग में पहुंचकर वहां बारिश से धराशायी हुए मकानों को देखा और पीडित लोगों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने वार्ड क्र.दो, पांच, 10, 11, 12 और 13 में पहुंचकर नदी के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों का जायजा लिया और मदद का भरोसा दिया। शीघ्र सर्वे कार्य पूर्ण कराए जाने की बात की।
बाढ प्रभावित मोहल्लों का भ्रमण करने के दौरान लहार विधायक अंबरीश शर्मा ने बाढ पीडितों को आश्वस्त दिया कि वह उनके हर दुख दर्द में साथ हैं। उन्होंने कहा कि बाढ प्रभावित क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी बाढ पीडितों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। बाढ पीडितों की मदद में शासन प्रशासन भी युद्ध स्तर पर लगा हुआ है। उन्होंने नगर के सभी लोगों से इस बाढ आपदा में एक दूसरे का सहयोग करने का भी आग्रह किया है। बाढ प्रभावित मोहल्लों के भ्रमण के दौरान विधायक शर्मा ने बाढ पीडितों की समस्याएं भी सुनी और उनका समाधान कराने का भरोसा दिया। इस अवसर पर दबोह एवं आलमपुर मण्डल के एक करीब सैकडा से अधिक भाजपा नेता व कार्यकर्ता उनके साथ थे।

विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू ने प्रत्येक पीडित को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाए जाने का प्रयास किए जाने आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ये विपत्ति की स्थिति थी, इससे हम सभी को मिल-जुलकर निपटना होगा। इसके बाद विधायक अनुसूचित जाति छात्रावास पहुंचे और वहां राहत शिविर में मौजूद लोगों से मुलाकात की। उन्होंने ने प्रभारी एसडीएम शिवांगी अग्रवाल एवं नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा को बाढ से पीडित लोगों का ठीक तरह से सर्वे करवाने के निर्देश दिए।
विदित हो कि आलमपुर नगर में स्थित सोनभद्रिका नदी उफान पर आने से आलमपुर नगर में नदी का पानी पहुंच गया था। जिसके कारण आलमपुर नगर में कई निचली बस्तियां बाढ की चपेट में आ गई थी। और तमाम कच्चे एवं मकान डूब गए थे। इसके अलावा आलमपुर नगर में भारी संख्या में कच्चे मकान धराशायी हो गये हैं। प्रशासन ने बाढ पीडित लोगों को नगर की विभिन्न सरकारी संस्थाओं में ठहराया है। इन्हीं बाढ पीडितों का हालचाल जानने के लिए रविवार को लहार विधायक अम्बरीश शर्मा (गुड्डू) आलमपुर आए थे।
अभी भी डूबे कई पुल और पुलिया
आलमपुर नगर में सोनभद्रिका नदी का जल स्तर बढने के कारण नदी का पानी आलमपुर-रूरई मुख्य मार्ग बने कुदवाए के पुल तक पहुंच गया है। जिससे पिछले तीन चार दिन से कुदवाए का पुल डूबा हुआ है। कुदवाए का पुल डूबने से आलमपुर-रूरई मार्ग पर पिछले तीन दिन से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हुआ है। इसके अलावा सोनभद्रिका नदी पर खिरिया घाट, भांपर तथा जौरी में बने पुल अभी भी डूबे हुए हैं। जिससे इन पुलों से आवागमन पूरी तरह से बन्द है। आलमपुर में सोनभद्रिका नदी का जल स्तर बेहद धीमी गति से कम हो रहा है।
फसलों को भी पहुंचा नुकसान
सोनभद्रिका नदी का जल स्तर बढने से आलमपुर सहित कई नजदीकी गांव में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। लोग बताते हैं कि जो गांव नदी के किनारे बसे हुए हैं। उन गांव के अनेक किसानों के खेत नदी के नजदीक पडते हैं। नदी का जल स्तर बढने पर उनके खेतों में खडी फसलें पानी में डूब गई थी। जिससे अनेक किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
नदी के किनारों पर होगा घाटों का निर्माण
पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामकुमार त्रिपाठी ने इस दौरान विधायक को नदी में मिलने वाले नगर के गंदे नालों के लिए सीवर लाइन और नदी के दोनों तरफ पक्के घाट के निर्माण के लिए कहा, विधायक ने जल्द नगर परिषद से प्रस्ताव बनवाकर भिजवाने के लिए कहा। उन्होंने इसे प्राथमिकता के तौर पर लिए जाने की बात की और जल्द ही स्वीकृत करवाकर नदी को स्वच्छ करने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान प्रभारी एसडीएम शिवांगी अग्रवाल, नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा, थाना प्रभारी अनीता मिश्रा, इंजीनियर धर्मेन्द्र पटैल, मण्डल अध्यक्ष कुलदीप कौरव, रामकुमार त्रिपाठी, कल्यान कानूनगो, भुवनेश पुरोहित, वीरू त्रिपाठी, राजेश पटैल, दिनेश पाठक, रमेश अहिरवार, हरीमोहन त्रिवेदी, गुड्डू दीबौलिया, संतोष झा, रोहित मिश्रा, जितेन्द्र रजक, राहुल तिवारी समेत एक सैकडा से ज्यादा लोग मौजूद रहे।