भिण्ड, 15 सितम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने रविवार को ग्राम देहरा और मिरचोली में क्वारी नदी का जल स्तर बढने से हुए जलभराव का निरीक्षण किया। साथ ही क्षेत्र के राजस्व अमले को सतर्क रहकर निगरानी रखने और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित कार्रवाई करने तथा एसडीआरईएफ टीम को आपदा प्रबंधन उपकरण के साथ तैनात रहने के निर्देश दिए।