आलमपुर में राजस्व, पुलिस एवं एनडीआरएफ की टीम ने 50 से अधिक लोगों का किया रेस्क्यू

– 100 साल की वृद्धा को नायब तहसीलदार कुशवाहा गोद में उठाकर किया रेस्क्यू

भिण्ड, 12 सितम्बर। अनुविभागीय अधिकारी लहार विजय यादव, तहसीलदार उमाशंकर शर्मा को जानकारी मिली कि आलमपुर में नदी का जलस्तर बढ रहा है एवं 50 से अधिक लोग लगभग 15 से 20 परिवार मकान में फंसे हुए हैं। टीम ने बहुत प्रयास किया परंतु लोग मकान नहीं छोड रहे हैं लगातार जलस्तर बढने से दीवारों में दरारें पडने लगी एवं कच्चे मकान लगभग धराशाई होने की कगार पर आ चुके हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम लहर विजय यादव एवं नायब तहसीलदार जगन कुशवाहा तत्काल मौके पर रवाना हुए। एसडीएम ने घटना की जानकारी कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को दी एवं एसडीआरएफ टीम को भेजने का निवेदन किया। कलेक्टर श्रीवास्तव ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल टीम को जिले से रवाना किया।

राजस्व, पुलिस, नगर पालिका एवं एसडीआरएफ टीम ने संभाला मोर्चा
एसडीएम लहार विजय यादव पूरी तैयारी के साथ आलमपुर पहुंचे, तहसीलदार रमाशंकर शर्मा एवं नायब तहसीलदार जगन कुशवाहा, सीएमओ प्रमोद बरुआ दलबल के साथ पहुंचे एवं लोगों को समझाइश देते हुए तत्काल घरों को खाली कराया। अत्यधिक बारिश होने से कई घरों की दीवारों में दरार पड चुकी हैं एवं यदि लगातार बारिश होती है, तो बडी मात्रा में कच्चे घरों को एवं पक्के घरों को भी क्षति पहुंचाने की संभावना रहेगी। 50 से 60 लोगों का रेस्क्यू सभी अधिकारियों ने मिलकर कराया।
नायब तहसीलदार 100 साल की वृद्धा को गोद में उठाकर लाए
रेस्क्यू के दौरान एक वृद्धा जो लगभग 100 वर्ष से अधिक आयु की थी, वह ऐसे मकान में मिली जो लगभग आधा गिर चुका था, यदि समय रहते रेस्क्यू नहीं किया जाता तो कुछ भी हो सकता था। नायब तहसीलदार जगन कुशवाह वृद्धा को गोद में उठाकर लगभग दो मंजिल से ज्यादा चढकर उसको सुरक्षित स्थल पर पहुंचाया।
आलमपुर नए बने पुल की रोड में आई दरार
जब एसडीएम लहार आलमपुर पुल पर पहुंचे तो वहां पुल से लगी हुई रोड के जोइंट पर दरार देखने को मिली, जिसमें मोटी दरारें आ चुकी हैं, तत्काल तत्परता दिखाते हुए दोनों और वेरीकेटिडंग कर दी गई है एवं पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित करते हुए स्थिति सामान्य होने पर रोड को दुरुस्त करने का निर्देश दिए। यदि और ज्यादा बारिश होती है तो रोड पुल से कट सकती है।
एसडीआरएफ टीम ने पांच फंसे हुए लोगों का किया रेस्क्यू
50 से 60 लोगों का रेस्क्यू करने के बाद भी चार लोग घरों एवं छत पर फंसे हुए थे, जिन्हें एसडीआरएफ टीम की सहायता से सुरक्षित निकला गया। तेज बहाव के बीच में टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर बृजमोहन सिंह नरवरिया, सुधीर, अतुल, सतीश, मोहकम, रामकिशोर एवं राकेश कुमार ने साहस दिखाते हुए तेज बहाव में पांच लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया।