-गुरुवार को हुई 165.8 मिमी औसत वर्षा
भिण्ड, 12 सितम्बर। भिण्ड जिले में गुरुवार को 165.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि एक जून से लेकर अभी तक कुल 933.7 मिमी औषत वर्ष हुई है। गत वर्ष जिले में इस अवधि के दौरान 810 मिमी वर्षा दर्ज कर गई थी।
अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार गुरुवार को भिण्ड जिले की भिण्ड तहसील में 150 मिमी, अटेर में 174 मिमी, मेहगांव में 160 मिमी, गोहद में 221 मिमी, लहार में 156.2 मिमी, रौन में 119 मिमी, मिहोना में 162 मिमी, मौ में 198 मिमी, गोरमी में 152 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जिसका कुल औषत 165.8 मिमी है। वहीं एक जून से लेकर आज तक जिले के भिण्ड में 754.8 मिमी, अटे में 870 मिमी, मेहगांव में 977 मिमी, गोहद में 1111.5 मिमी, लहार में 882.7 मिमी, रौन में 788 मिमी, मिहोना में 845.2 मिमी, मौ में 1101.5 मिमी, गोरमी में 1072.5 मिमी, कुल औसत 933.7 मिमी दर्ज की गई है।
वहीं गत वर्ष इस अवधि में जिले के भिण्ड में 1138.2 मिमी, अटेर में 732.3 मिमी, मेहगांव में 786.3 मिमी, गोहद में 562.8 मिमी, लहार में 896.5 मिमी, रौन में 910 मिमी, मिहोना में 1037.4 मिमी, मौ में 744.7 मिमी, गोरमी में 578.2 मिमी, जिले में कुल 810 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।
अत्याधिक वर्ष के चलते शुक्रवार को भी जिले के विद्यालयों में अवकाश
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भिण्ड जिले में अत्यधिक वर्षा को देखते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के सभी शासकीय/ अशासकीय विद्यालयों का 13 सितंबर शुक्रवार को भी अवकाश घोषित किया है। कलेक्टर अपने आदेश में कहा है कि भिण्ड जिले में हो रही अत्याधिक वर्षा के कारण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय/अद्र्धशासकीय/ निजी विद्यालयों के कक्षा केजी/ नर्सरी से लेकर आठवी तक के छात्रों हेतु 13 सितंबर का अवकाश घोषित किया जाता है। संस्था प्रमुख तथा समस्त विद्यालय स्टाफ विद्यालय में उपस्थित होकर शासकीय/ पदीय कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
बच्चों के लिए आंगनबाडी केन्द्र रहेंगे बंद
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास भिण्ड ने बताया कि वर्तमान में भारी बारिश को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा हेतु 13 सितंबर शुक्रवार को जिला अंतर्गत समस्त आंगनबाडी केन्द्र पर कार्यकर्ता/ सहायिका उपस्थित रहकर अपने लंबित कार्य का निराकरण करेंगी। बच्चों हेतु केन्द्र बंद रहेगा।