सट्टा लगवाते दो आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 08 सितम्बर। गोरमी थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों सट्टा लगवा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोबाइल, ढाई हजार से अधिक नगदी एवं सट्टे की पर्चियां बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 4ए सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार गोरमी थाना पुलिस को शनिवार की रात्रि में सूचना मिली कि कल्याणपुरा-गोरमी रोड तिराहे के आगे एक व्यक्ति सट्टा लगवा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा पर्ची, एक मोबाइल, 1320 रुपए नगदी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम संतोष पुत्र मुन्ना लोधी निवासी कल्याणपुरा बताया है। इसी प्रकार गल्ला मण्डी गेट के सामने गोरमी से पुलिस ने आरोपी राजकिशोर सिंह पुत्र शिवसिंह भदौरिया निवासी वार्ड क्र.आठ गोरमी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा पर्ची, एक मोबाइल, 1210 रुपए नगदी बरामद की है।