समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड, 02 सितम्बर। समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि समस्त विभाग सीएम हैल्पलाईन में लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण एवं 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण में फोकस करें। बैठक में एडीएम एलके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी तथा कई अधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त विभाग सीएम हैल्पलाईन में लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण प्राथमिकता से करें, साथ ही सभी विभाग शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण एवं 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण में फोकस करें ताकि जिले की ग्रेडिंग में कमी न आए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक किया जाए, बिना कार्रवाई के कोई भी शिकायत लंबित नहीं रहे। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में अच्छा कार्य करने वाले विभागों को बधाई दी एवं कम प्रगति वाले विभागों को प्रगति बढ़ाने निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ई-श्रम कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में ईकेवाईसी की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने शुद्ध पेयजल की समीक्षा कर पीएचई, समस्त सीएमओ और सीईओ जनपद को निर्देशित कर कहा कि पेयजल की प्रतिदिन पर्याप्त सैंपलिंग कराई जाए, ताकि शुद्ध पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने जल गंगा संवर्धन, जल स्त्रोतों के संरक्षण, पौधारोपण की प्रगति की समीक्षा कर कहा कि पौधारोपण कार्य निरंतर चलता रहे और ज्यादा से बडे पेड लगाए जाएं। उन्होंने नाला साफ-सफाई/ अतिक्रमण, आकांक्षी ब्लॉक, पीएम जनमन, जनऔषधि केन्द्र, जल जीवन मिशन, प्राकृतिक खेती, स्कूल चले एवं कॉलेज चले आभियान, उपार्जन समीक्षा, गौशाला, उर्वरक समीक्षा, मिलावट के विरुद्ध कार्रवाई, पशुओं में रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।