भिण्ड, 02 सितम्बर। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर भिण्ड के आदेशानुसार विकास खण्ड लहार में लहार एवं रौन ब्लॉक के समस्त हाईस्कूल/ हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों से स्काउट गाइड का पांच दिवसीय जिला स्तरीय द्वितीय सोपान स्काउट/ गाइड जिला संघ भिण्ड शिविर का आयोजन शा. कन्या उमावि लहार में गुरुवार से सोमवार तक किया गया।
शिविर के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लहार रमाशंकर शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लहार आरके बांगरे, विकस खण्ड शिक्षा अधिकारी रौन अरुण कुमार मिश्रा, बैसपुरा प्राचार्य डॉ. जेपी बघेल एवं ब्लॉक सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया और शिविर संचालक मुकुंद सिंह सिकरवार, जिला संगठन आयुक्त वीरसिंह यादव, ब्लॉक सचिव लहार राजेश शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी ने अपने उदबोधन में बच्चों को स्काउट के बारे में विस्तार से बताया, साथ ही उन्होंने बताया कि यह संस्था बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक विकास के साथ-साथ देश प्रेम की भावना को प्रेरित करती है, स्काउट गाइड को देश में बहुत ही सम्मान की दृष्टि से देखते हैं। कार्यक्रम में स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुतियां भी दीं। इस अवसर पर प्राचार्य रौन कमल सिंह परिहार, प्राचार्य आलमपुर भरत शरण तिवारी, शिविर मास्टर देवेन्द्र श्रीवास्तव, एएलटी महेश कनेरिया, गाइड शिविर मास्टर रामजानकी, स्काउट शिक्षक संजय वर्मा, हरनारायण हिण्डोलिया, नरेश सिंह चौहान, विकाश पचौरी, शिवसिंह शाक्य, संजू कुशवाहा, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, पोखन गिरी सहित लहार एवं रौन से स्काटर एवं गाइडर व विभिन्न संस्थाओं से आए स्काउट एवं गाइड छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।