भिण्ड, 02 सितम्बर। सामाजिक संगठन जनशक्ति विकास परिषद द्वारा पर्यावरण रक्षा हेतु चलाए जा रहे हरि-हरि तुलसी घर-घर तुलसी अभियान के तहत सोमवती अमावस्या के अवसर पर नगर के वार्डों एवं ग्रामीण स्तर पर सुहागिन महिलाओं को परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा तुलसी के पौधे वितरण किए गए। पौधा वितरण कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने उत्साह के पौधे ग्रहण करते हुए उसकी देख-रेख करने की शपथ भी ली।
इसी बीच परिषद के अध्यक्ष शिवम चौधरी एडवोकेट ने उपस्थित महिलाओं को पर्यावरण संरक्षित एवं पेड पौधों की रक्षा करने का निवेदन करते हुए तुलसी पौधे का महत्व बताते हुए कहा कि तुलसी का पौधा केवल हिन्दू धर्म में ही नहीं, बल्कि मुस्लिम धर्म में भी इसका अधिक महत्व है, इस पौधे को हर धर्म मे पूज्यनीय माना जाता है, जिस प्रकार हिन्दू ग्रंथ में इसकी महत्ता को दर्शाया गया है उसी प्रकार मुस्लिम धर्म के कलमपाक में इसे रेहान नाम से पुकारा जाता है, जिसे जन्नती पौधा के रूप में मान्यता प्राप्त है। आज सोमवती अमावस्या है और इस दिन सुहागिन महिला सुहाग की रक्षा हेतु तुलसी पौधे की पूजा करती है। साथ ही साथ तुलसी पौधा का उपयोग खांसी की दवाई, रक्त को साफ करने में तथा हृदय के साथ-साथ गले की बीमारी के इलाज में अधिक योगदान है। पौधा वितरण कार्यक्रम में कौशल पुरोहित, अनुज तोमर, पंकज कांकर, गुड्डू तोमर, आनंद राठौर, गुन्ना खान, सोनू गिरी उपस्थित रहे।