सीटू की विस्तारित राज्य समिति की बैठक आयोजित

– श्रमिकों की समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं से की व्यापक संघर्ष की अपील

भिण्ड, 02 सितम्बर। जिले के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर से सीटू की विस्तारित राज्य समिति की बैठक में सीटू के जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ मजदूर नेता देवेन्द्र कुमार शर्मा प्रतिनिधित्व करके लौटे हैं।
उन्होंने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि सीटू की विस्तारित राज्य समिति की बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को बीएचसीएल टाउन हॉल नटराजन सभागार में आयोजित की गई। जिसमें प्रदेशभर से लगभग एक सैकडा की संख्या में उपस्थित नेताओं में सीटू के राज्य प्रभारी डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर, केन्द्रीय नेतृत्व से एमसांई बाबू के अलावा राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश महासचिव प्रमोद प्रधान, राज्य अध्यक्ष रामविलास गोस्वामी मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में श्रमिकों के वेतन रिवाज को लेकर और चार कली श्रम सहायताओं को लेकर व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर श्रमिकों की समस्याओं को लेकर संघर्ष का निर्णय लिया गया और यह भी तय किया गया कि वेतन रिवाज के मामले में अंतिम सितंबर तक स्थिति क्लियर होने पर अगर जरूरत पडी तो सुप्रीम कोर्ट भी जाया जाएगा, लेकिन हर हालत में श्रमिकों का हक उनको दिलाया जाएगा।