– वृद्धावस्था जन्य व्याधियों की नि:शुल्क जांच एवं उपचार आयुष पद्धति से किया जाएगा
भिण्ड, 02 सितम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं जिला आयुष अधिकारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत मप्र शासन आयुष विभाग भोपाल के निर्देशानुसार जरावस्था (वृद्धावस्था) जन्य नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आयुष विभाग जिला भिण्ड के समस्त आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (आयुष) ग्राम बरहद, मानहड, सोनी, कनाथार, कचनावकलां, एण्डोरी, पिपरसाना, अकोडा, बिलाव, नुन्हाटा, सगरा, पिडोरा, भौनपुरा, खैरा, कनावर, जमसारा, दुल्हागन, मछण्ड, मुरावली, आलमपुर, लहार में पांच सितंबर गुरुवार को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक किया जाएगा। जिसमें वृद्धावस्था जन्य व्याधियां जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, श्वांस रोग, वात रोग (जैसे आमवत, गठिया वात, संधि वात), मूत्र रोग, उदर रोग, तंत्रिका तंत्र रोग (जैसे अवसाद, अनिद्रा, कम्पवात), चर्म रोग, नेत्र रोग एवं कर्ण आदि रोगों की नि:शुल्क जांच एवं उपचार आयुष पद्धति से किया जाएगा। जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह ने सभी नागरिक बंधुओं से अपील कर कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में आकर चिकित्सा लाभ प्राप्त करें।