-रामदास महाराज से बुढवा मंगल की तैयारियों के संबंध में हुई चर्चा
भिण्ड, 22 अगस्त। जिले के धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में गुरुवार को एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा और जनपद पंचायत मेहगांव सीईओ राजीव मिश्रा पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने डॉक्टर हनुमान के दर्शन किया, साथ ही महामण्डलेश्वर रामदास महाराज से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान महंत रामदास महाराज ने दोनों अधिकारियों को देकर आशीर्वाद दिया। इसी क्रम में उन्होंने एसडीएम को 17 सितंबर बुढवा मंगल के बारे में बताया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि बुढवा मंगल मेले का आयोजन 17 सितंबर होने जा रहा है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशान न आए, इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा। मन्दिर प्रवक्ता जलज त्रिपाठी ने दोनों अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि बुढवा मंगल मेले में डॉक्टर हनुमान के दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के जालौन, इटावा, औरैया, झांसी, कानपुर, राजस्थान के धौलपुर, करौली के अलावा दिल्ली से भी दर्शनार्थी आते है। इस मौके पर रामबरन पुजारी, नितिन भदौरिया, नरसी दद्दा, कार्तिक तिवारी, रमन, कृष्णा व्यास सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।