क्वारी नदी में डूबने से प्रौढ सहित एनडीआरएफ के दो जवानों की मौत

– ग्राम कचोंगरा में एनडीआरएफ की टीम ने चलाया रेस्क्यू

भिण्ड, 22 अगस्त। जिले के ग्राम कचोंगरा स्थित क्वारी नदी में नहाने गए युवक को बचाने के लिए नदी में उतरे एक प्रौढ व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की टीम एवं पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू ऑपरेशन कर मृतक के शव को नदी से बाहर निकाल लिया, किंतु इस दौरान एनडीआरएफ जवान प्रवीण कुशवाह तथा हरिदास चौहान की नदी में डूबने से मौत हो गई। देहात थाना पुलिस ने धारा 194 बीएनएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्राम कचौंगरा स्थित क्वारी नदी में एक युवक नहाने गया था, जो डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए विजय कुशवाह पुत्र मूंगाराम सिंह कुशवाह उम्र 45 साल नदी में उतरा था जो पानी के तेज बहाव में फंस गया, जिसको बचाने के लिए गांव के तीन चार लोग नदी में गए, तब ग्रामीणजन द्वारा विजय को नदी से निकाल लिया गया, लेकिन गांव के ही दिनेश भदौरिया नदी में झाडियों के बीच फस गया, दिनेश को बचाने के लिए एसडीआरएफ की टीम के तीन कर्मचारी प्रवीण कुशवाह, हरदास चौहान, राहुल शर्मा नदी में उतरे, किंतु पानी का बहाव तेज होने के कारण एसडीआरएफ की पूरी नदी में टीम फंस गई। वहीं मौजूद देहात थाना पुलिस एवं ग्रामीण द्वारा एसडीआरएफ के राहुल शर्मा और गांव के दिनेश भदौरिया को निकाल लिया गया गया। किंतु एसडीईआरएफ के जवान प्रवीण कुशवाह तथा हरिदास चौहान की नदी में डूबने से मौत हो गई। मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बुधवार शाम को रेस्क्यू के दौरान पलटी थी नाव
बता दें कि बुधवार शाम को देहात थाना इलाके के कचोंगरा गांव में क्वारी नदी के चेक डैम पर एक गाय फंस गई थी। गाय का मालिक विजय सिंह राजावत उसे बचाने गया, लेकिन वह पानी में फंस गया। मदद के लिए उसका भाई सुनील भी नदी में उतरा, लेकिन विजय की डूबने से मौत हो गई। उधर सुनील भी तेज बहाव में फंस गया। यह देखकर सुनील को निकालने कुछ ग्रामीण नदी में उतरे। वे भी पानी में फंस गए। इसके बाद एनडीआरएफ को सूचना दी गई। जवानों ने ग्रामीणों को बाहर निकाला, लेकिन रेस्क्यू के दौरान टीम की नाव पलट गई, जिसमें प्रवीण कुशवाहा और हरिदास चौहान नाम के दो जवान बह गए। घटना के करीब 23 घण्टे बाद दोनों के शव मिले हैं।
भंवर में फंसी बोट का इंजन हो गया बंद
बुधवार को रेस्क्यू टीम के साथ बोट पर जाने वाले एक सदस्य ने बताया कि नदी के बीच पहुंचने पर बोट भंवर में फंस गई। उसका इंजन बंद हो गया। डूबने से बचने के लिए हम चारों लोग नदी में कूदे, लेकिन तेज बहाव में फंस गए। जैसे-तैसे हम वापस बोट पर आ गए। थोडी देर बाद एनडीआरएफ के तीनों जवान पानी में उतरे, जो भंवर की चपेट में आ गए। मैंने इनमें से एक राहुल राजौरिया को रस्सी के सहारे बोट पर चढाया। प्रवीण और हरिदास पानी में ही रह गए। तेज बहाव के कारण उनकी लाइफ जैकेट भी उतर गई।
ग्रामीणों ने होमगार्ड कमाण्डेंट से की मारपीट
22 घण्टे बाद भी जवानों के नहीं मिलने पर गांव वालों में आक्रोश पनपने लगा था। दोपहर करीब तीन बजे गुस्साए ग्रामीणों ने होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट उमेश शर्मा के साथ मारपीट कर दी। ग्रामीणों ने होमगार्ड अधिकारी पर रेस्क्यू में भी लापरवाही का आरोप लगाया।
प्रभारी मंत्री ने जताया शोक
भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री तथा मप्र शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने ग्राम कचोंगरा में क्वारी नदी में डूबकर जान गंवाने वाले विजय पुत्र मूंगाराम सिंह राजावत की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ग्राम कचोंगरा में क्वारी नदी में कर्तव्य के दौरान डूबकर जान गंवाने वाले एसडीईआरएफ जवान प्रवीण कुशवाह तथा हरिदास चौहान की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की हैं और परिवारजनों को इस दुखद घडी में शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। उन्होंने कलेक्टर को घटना की जांच के लिए टीम गठित करने के भी निर्देश दिए हैं।