नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

मिहोना, 12 अक्टूबर। श्रीश्री 1008 श्री वैष्णव दास महंत जी के सानिध्य में स्थान वैष्णवधाम, श्री गणेश शाला ग्राम बड़ोखरी (लहार) में कथावाचक पं. श्री हरिशरण राजौरिया गोपालपुरा जिला जालौन के मुखारविंद से सभी ग्रामीणों एवं आगंतुक श्रोताओं को कथा का रसपान कराया। भागवत कथा में पारीछत के रूप में श्रीमती रानी देवेन्द्र श्रीवास्तव (शिक्षक) निवासी ग्राम बड़ोखरी द्वारा आज भगवान के जन्मोत्सव पर सुंदर झांकी और महा प्रसाद की व्यवस्था भी की गई।

पं. हरिशरण राजौरिया ने भगवान कृष्ण के बाल चरित्र की कथा सुनाई, भगवान के जन्म के उपरांत पूरा पंडाल आनंदित होकर नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की आवाज से गूंज उठा। भगवताचार्य जी ने भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर उनके जन्म की कथा सुनाई, किस तरह राजा कंस ने देवकी और उनके पति वासुदेव को कारागार में डाल कर उनके सभी छह संतानों को मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद भगवान कृष्ण के जन्म की सभी घटनाओं का वृतांत बताया गया। कथा में भगवान के जन्म उत्सव पर सभी ग्रामीणों, महिलाओं और श्यामसुंदर श्रीवास्तव नेताजी, ओमकार जोशी, डॉ. धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, कृपाल गुर्जर, प्रदीप जोशी, जानकीनंदन समाधिया, राकेश नारायण हिन्नारिया, श्यामु थापक, हिम्मत परिहार, रामदास थापक, पं. सचिन शर्मा पत्रकार, रविन्द्र चौहान, कल्लू गौर और सुरेश राठौर सहित सभी भक्तों ने कथा का रसपान किया।