भिण्ड, 12 अक्टूबर। केसरिया हिन्दुस्तान निर्माण संघ भिण्ड द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर हाउसिंग कॉलोनी स्थित मन्दिर चंदू की तीवरिया पर कन्या भोज का आयोजन किया गया, जिसमें 51 कन्याओं को प्रथम पंक्ति में बिठाकर भोजन कराया। उसके बाद मन्दिर प्रांगण पर रहने वाले और आने वाले सभी लोगों को संगठन के लोगों ने भोजन खिलाया। कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री युवामोर्चा गिरिराज सिंह तोमर, मुख्य प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष उमेश भदौरिया गुड्डू, वन विभाग से सतेन्द्र सिंह राजावत, यूथ विंग जिलाध्यक्ष सोहन तिवारी, युवा शहर अध्यक्ष राहुल मिश्रा, युवा अध्यक्ष भानु भदौरिया, संगठन मंत्री आदित्य राजावत, रवि भदौरिया रूपसहाय का पुरा, महिला जिलाध्यक्ष रीना चौहान, कोषाध्यक्ष गुड्डू भदौरिया, नीतू राजावत, चंबल संभाग के महासचिव सुनील वर्मा, रिंकू भदौरिया, दीपक भठेले, सोनू तोमर अंबा, आनंद तोमर मुरैना, शिवम राजावत, हरीमोहन तोमर, युवामोर्चा जिला सचिव संदीप शिवहरे। उपस्थित रहे।