मां नारायणी ट्रस्ट के चुनाव संपन्न

– सुंदरकाण्ड पाठ एवं पौधारोपण भी हुआ

भिण्ड, 09 अगस्त। मां नारायणी मन्दिर पर सुंदरकाण्ड पाठ एवं पौधारोपण कार्यक्रम, मां नारायणी ट्रस्ट कमेटी गोहद के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें भारी संख्या में समाज बंधु एकत्रित हुए। अध्यक्ष का पद पर हरीबाबू श्रीवास डीडी नगर ग्वालियर, सचिव पद हेतु जसवंत श्रीवास गोहदी को सर्वसमिति से चुना गया।
इस अवसर पर अनिल श्रीवास श्रीराम मिष्ठान भण्डार ग्वालियर, पूर्व पार्षद रामबाबू श्रीवास, ऑल इंडिया सेन महासंघ ट्रस्ट मप्र के अध्यक्ष रघुवीर शरण, कार्यकारी अध्यक्ष मप्र डीके श्रीवास, मुन्नालाल श्रीवास, राकेश श्रीवास पिडौरा वाले, पत्रकारद्वय सुरेन्द्र सविता, दीपक दिलेर, अनिल भारती, शिवचरण दादा, हरिओम श्रीवास, अशोक श्रीवास मेहगांव, सुरेश फौजी, विश्राम श्रीवास, मुन्नीलाल, छोटेलाल इंदुर्खी आदि उपस्थित थे।