दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, मामले दर्ज

भिण्ड, 09 अगस्त। जिले के शहर कोतवाली, देहात एवं रौन थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस को फरियादी दीपेन्द्र पुत्र रामसनेही वर्मा उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्र.30 नाले के पास राजहोली भिण्ड ने बताया कि गुरुवार की शाम को विनोद वर्मा उम्र 40 साल अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी नगर पालिका के सामने भिण्ड में अज्ञात ट्रेक्टर के चालक ने उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध धारा 106 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
वहीं देहात थाना पुलिस को जिला चिकित्सालय में पदस्थ बार्डवॉय हरविलाश ने सूचना दी कि गत सोमवार को राजेश पुत्र धुन्नई उम्र 40 साल निवासी मिहोना दुर्घटना में घायल हो गया था, उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिण्ड में भर्ती कराया गया था, जहां उसने अपना दम तोड दिया। वहीं अलीराजा निसार हुसैन निवासी एम डिवीजन ट्रेफिक पुलिस स्टेशन अहमदाबाद ने पुलिस को सूचना दी कि गत 19 जुलाई को केशव प्रजापति पुत्र कल्याण सिंह उम्र 49 साल निवासी वार्ड क्र.14 अम्बेडकर नगर ऊमरी को डॉ. राकेश शुक्ला क्लीनिक के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे वह घायल हो गया था, उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा था, जहां गत दिवस उसने अपना दम तोड दिया। वहीं अटेर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ताराचंद ने जानकारी दी कि गत बुधवार को राजू पुत्र रामकरन बघेल उम्र 30 साल निवासी ग्राम सरसेड थाना मेहगांव परा रोड पर खडा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों मामलों में धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
उधर रौन थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक सूरतराम ने जानकारी दी कि गत 22 मई 2023 को धुर्वेन्द्र पुत्र शिवराम राजावत उम्र 36 साल निवासी ग्राम परसाला का शव चौकी सरकार के पास भिण्ड-लहार रोड पर मिला था, इस मामले में पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच में लिया था, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक धुर्वेन्द्र की मौत किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई थी, पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात वाहन के चालक के विरुद्ध धारा 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।