मालनपुर में बिना परमिशन के धडल्ले से चल रहे धुलाई सेंटर

– प्रतिदिन हजारों लीटर पानी की हो रही बर्बादी

भिण्ड, 09 अगस्त। मालनपुर नगर से निकले नेशनल हाईवे किनारे कई धुलाई सेंटर संचालित हैं, गाडियों की धुलाई हाईवे की सफेद पट्टी पर वहां खडे कर धडल्ले से की जा रही हैं। धुलाई सेंटरो पर गाडियों की सफाई के दौरान पानी हाईवे पर फैलता है, इससे हाईवे पर दोनों तरफ से आवागमन वाले वाहनों को काफी परेशानी होती है और बडे हादसे होने की संभावनाएं भी बनी रहती है, लेकिन अधिकारियों का इस और कोई ध्यान नहीं जाता।
परिषद में नहीं है धुलाई सेंटरों का पंजीकरण
मालनपुर में नगर परिषद प्रशासन की नाक के नीचे पीने के पानी की जमकर बर्बादी की जा रही है, धुलाई सेंटरों पर खुलेआम गाडियों की धुलाई में हजारों लीटर पानी रोजाना बर्बाद किया जा रहा है। उसके बावजूद भी प्रशासन चुपी साधे बैठा हुआ है। नियम है कि नगर परिषद व पालिका में धुलाई सेंट्ररों का पंजीकरण होगा फिर परिषद उन्हें अनुमति प्रदान करेगी, लेकिन मजे की बात तो यह है कि नगर परिषद के पास इन धुलाई सेंटरों का रिकार्ड तक नहीं है, ऐसे में यहां पर कई संख्या में ऐसे धुलाई सेंटर धडल्ले से चल रहे हैं, इनके द्वारा रोजाना हजारों लीटर पानी गाडियों की धुलाई पर बर्बाद कर बहा दिया जाता है। पेयजल को लेकर आखिर हाहाकार क्यों ना मचे जब चारों ओर पानी की बर्बादी हो रही हो। इस बारे में मालनपुर सीएमओ यशवंत राठोर का कहना है कि मालनपुर में जितने भी नियम विरुद्ध धुलाई सेंटर चल रहे हैं उन पर रोक लगाई जाएगी।