– स्वच्छ जल और स्वच्छता को लेकर हो रहा सर्वे
भिण्ड, 04 अगस्त। बेनिफिट मॉनिटरिंग एण्ड इवेल्यूएशन कंसल्टेंट (बीएमईसी) कार्यक्रम अंतर्गत इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंसल्टेंट्स (आईडीसी) के माध्यम से स्वच्छ जल और स्वच्छता को लेकर एक सर्वे किया जा रहा है। प्रथम चरण में किए जा रहे इस सर्वे में भिण्ड जिले के चार हजार परिवारों में सामाजिक सुरक्षा समन्वयकों के माध्यम से जानकारी गूगल सीट पर ली जा रही है। इस सर्वे के दौरान परिवार से प्राथमिक जानकारी के साथ साथ जल और स्वच्छता संबंधी जानकी एकत्र की जा रही है। बीएमई सर्वेक्षण में परियोजना के सामाजिक-आर्थिक लाभों का आंकलन करने के लिए घर से व्यापक डेटा का संग्रह किया जा रहा है। इस कार्य हेतु बीएमई कंसल्टेंट मेसर्स आईडीसी के प्रशिक्षित डेटा जांचकर्ता और पर्यवेक्षक परियोजना कस्बों के विभिन्न स्थानों में क्षेत्र का दौरा कर समुदाय के साथ साक्षात्कार के माध्यम से सर्वेक्षण फार्म भर रहे हैं। इस सर्वे के माध्यम से क्षेत्र से तथ्यात्मक डेटा प्राप्त करने के लिए पीआईयू के सीडीओ/ पीआरओ और उप अभियंता और पीएमसी के सामाजिक सुरक्षा समन्वयकों और फील्ड इंजीनियर को बीएमई क्षेत्र स्तर की टीम निरंतर क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। स्थानीय स्तर पर सर्वे हेतु 15 से अधिक प्रशक्षित सामाजिक समन्वयक क्षेत्र में गूगल शीट के माध्यम से जानकारी एकत्र कर रहे हैं।