रेप पीडिता ने लगाई फांसी, आक्रोशित परिजनों ने किया चक्का जाम

-परिजनों का आरोप- पुलिस बना रही थी राजीनामा करने का दबाव
– एडिशनल एसपी की समझाइश पर माने
-एसआई को किया लाइन अटैच, निष्पक्ष जांच का दिया भरोसा

भिण्ड, 04 अगस्त। दबोह थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी में शनिवार की शाम एक रेप पीडिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका के परिजनों ने दबोह थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दुष्कर्म के मामले में हमारी लडकी पर राजीनामा करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था, जिसके चलते लडकी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतका के पिता का कहना है कि हम लोग काफी दिनों से दबोह थाने के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि दबोह थाना में पदस्थ उप निरीक्षक भानसिंह सिसोदिया लगातार राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे। शुक्रवार की रात फोन कर बेटी को राजीनामा करने की धमकी मिली और शनिवार की दोपहर में एसआई सिसोदिया द्वारा भी धमकाया गया, इसके बाद प्रताडित होकर बेटी ने यह कदम उठाया।
परिजन ने पुलिस को शव छूने से रोका
रेप पीडिता की आत्महत्या की सूचना पर दबोह पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों शुरुआत में पुलिस को मृतिका का शव छूने ने नहीं दिया। यहां पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए। नाराज परिजनों ने शव को फंदे से नहीं उतारने दिया। इसको लेकर पुलिस लगातार परिजनों को समझाती रही। काफी देर बाद परिजन माने।
नाराज परिजनों ने मुख्य मार्ग पर लगाया जाम
मृतिका के परिजनों ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई को लेकर भिण्ड-भाण्डेर मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली खडी करके जाम लगा दिया। जिसके कारण मुख्य मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गईं। जिसके बाद मौके पर एडिशनल एसपी संजीव पाठक पहुंचे। इस दौरान दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा, लहार थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा, रावतपुरा थाना प्रभारी कमलकांत दुबे, असवार थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा। मौके पर पहुंचे एएसपी ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया। इस मामले की जांच असवार थाना प्रभारी को दी जाएगी। इस दौरान एएसपी दबोह थाना में पदस्थ्य उप निरीक्षक भानसिंह सिसोदिया को तत्काल लाइन अटैच कर दिया गया है।