नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 82 लोगों का हुआ परीक्षण

भिण्ड, 04 अगस्त। प्रोलेब एवं वार्ड पार्षद मनोज जैन द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन रविवार को पार्षद जैन के निजनिवास देवनगर कॉलोनी में किया गया। जिसमें एमबीबीएस/एमडी डॉ. विनोद शर्मा द्वारा नि:शुल्क हार्ट समस्या, डायबिटीज, थाइरॉएड, किडनी, लिवर समस्या, टीवी, पीलिया, अस्थमा, एलर्जी, घबराहट, टाइफाइड, जोडों के दर्द आदि के मरीज अधिक देखने को मिले।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद में पार्षद नेता प्रतिपक्ष हरि राहुल सिंह, सफाई कामगार के पूर्व अध्यक्ष सुनील बाल्मीकि, पार्षदगण मनोज जैन, जीवन सिंह, शैलेन्द्र रितोरिया, विनोद दूरबार, किशन सोनी, वीरेन्द्र कौशल, समाजसेवी सुनील दुबे, निलेश तोमर, राजेश भारद्वाज, राजेश अनिल जैन, बिट्टू जैन, मुकेश जैन बडेरी, अमित जैन डिंपी, सुनील जैन, राज जैन, मधुर जैन, सनी जैन आदि लोग उपस्थित थे।