खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी

– छापामार कार्रवाई के दौरान मावा डेयरी पर मिला रिफाइण्ड से तैयार किया जा रहा मिलावटी मावा
-तीन लाख कीमत के माल को जब्त कर नमूना कार्रवाई की गई

भिण्ड, 01 अगस्त। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी भिण्ड के निर्देशन में आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल द्वारा ग्राम खिपोना स्थित वीरेन्द्र सिंह बघेल पुत्र रामनारायण बघेल की डेयरी से रिफाइंड पामोलिन ऑयल से तैयार किए गए मावा पर छापामार कार्रवाई कर मावा, घी एवं रिफाइंड पामोलिन ऑयल के नमूने जांच बास्ते लिए गए।

मौके पर मिले 45 टीन घी के जिनमें 40 टीन भरे हुए मात्रा 600 किलो ग्राम कीमत तीन लाख रुपए के माल को विधिवत जब्त कर नमूना कार्रवाई की गई। इसके अलावा ग्राम परा स्थित बलवीर डेयरी, तहसील पोरसा स्थित सत्यम डेयरी के संचालक सत्यम सिंह तोमर एवं बंटी ओझा के वाहन से दूध के नमूने जांच वास्ते लिए गए।