आलमपुर नगर परिषद में विदाई समारोह आयोजित

भिण्ड, 01 अगस्त। आलमपुर नगर परिषद में बीते तीन दशक तक पदस्थ रहे महेश तिवारी की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में नगर परिषद कार्यालय में गुरुवार को विदाई समारोह का आयोजित किया गया। यहां तिवारी को परिषद कार्यालय में कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। समारोह के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष मेहताब सिंह कौरव एवं सीएमओ प्रमोद बरुआ मौजूद रहे।
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष मेहताब सिंह कौरव ने कहा कि महेश तिवारी को वर्षों से नगर परिषद में कार्य करते हुए देख रहा हूं। ये बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ और लगनशील कर्मचारी रहे हैं। वहीं सीएमओ प्रमोद बरुआ ने कहा कि मुझे तिवारी के साथ काम करने का बहुत कम समय मिला है, लेकिन इस उम्र में भी कार्य के प्रति उनकी लगनशीलता देखकर मैं हतप्रभ रह गया।
विदाई समारोह में दुखी मन से महेश तिवारी बोले कि जीवन भर मुझे इस नगर परिषद में बहुत सम्मान मिला है, यहां सभी कर्मचारियों ने मुझे सदैव चाचा कहकर की संबोधित किया है। सेवानिवृत्ति होना भी जीवन का एक पडाव है, मैं अपनी सेवा के अंतिम दिवस इस कार्यालय से काफी यादें लेकर जा रहा हूं। जिनको अपने जीवन में सदैव संभालकर रखूंगा। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा उन्हें शॉल-श्रीफल सौंपकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में एआरआई दिलीप वर्मा, राहुल गुर्जर, कल्याण कानूनगो, बृजलाल कुशवाह, रज्जन छागला, सुरेन्द्र कौरव, राजीव रायकवार, हेमराज जोशी, सचिन भदौरिया, अख्तर मिर्जा, रानू तिवारी, मुन्ना खान समेत अन्य सभी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।