-जियो फाईबर कंपनी के कर्मचारी से की गई थी एक लाख रुपए की मांग
भिण्ड, 26 जुलाई। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव के निर्देशन में जियो फाईबर कंपनी के कर्मचारियों से भिण्ड में सेवाएं संचालन करने के एवज में एक लाख रुपए एवं जियो फाईबर के दो कनेक्शन मांगने वाले आरोपी को थाना देहात भिण्ड पुलिस द्वारा दबोच लिया गया है।
जियो फाईबर कंपनी के कर्मचारी द्वारा गत 25 जुलाई को पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसमें लेख किया कि सीतानगर भिण्ड निवासी एक व्यक्ति द्वारा उससे पांच जून से लगातार दो जियो कनेक्शन व एक लाख रुपए की मांग की जा रही है। पैसे तथा दो कनेक्शन नहीं देने पर जियो फाईबर कंपनी का काम भिण्ड में नहीं चलने देने तथा कर्मचारी को जान से मारने की धमकी दे रहा था। फरियादी ने दहशत में आकर आरोपी को दो जियो के कनेक्शन दे दिए थे। आरोपी एक लाख रुपए की मांग पर अडा रहा और बार-बार उसेको बुलाकर उसे जातिगत गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देता था। उक्त मामले को पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लिया गया और आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना देहात भिण्ड पुलिस द्वारा सायबर सेल टीम के सहयोग से आरोपी को चन्द घण्टों में गिरफ्तार कर लिया।