– सैकडो रक्तवीर करेंगे रक्तदान
ग्वालियर, 22 अगस्त। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गोल्डन वल्र्ड रिटीज सेंटर महाराजपुरा मालनपुर ग्वालियर के नेतृत्व में 24 अगस्त दिन रविवार दोपहर 12 बजे से राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की पुण्य स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें आप सभी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस शिविर में भाग लें और रक्तदान महादान शिविर को सफल बनाएं।
यह रक्तदान उन लोगों के लिए किया जा रहा है जिनको रक्त की आवश्यकता पडने पर कोई भी उनका साथ नहीं देता, जब वह असहाय और अकेला महसूस करते हैं उस समय उनको अति आवश्यक पडने पर उनके जीवन को बचाने लिए उनको उपलब्ध कराया जा सके। गर्भवती महिलाओं, एक्सीडेंट अथवा किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज के लिए यह रक्त उपलब्ध रहेगा। बीके ज्योति बहिन मालनपुर व पूर्व नगर मण्डल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने क्षेत्र वासियों व्यापारी भाइयों एवं सामाजिक संगठनों से अपील कि है कि किसी भी परिवार के सदस्य के जीवन को बचाने के लिए हम सब मिलकर रक्तदान जरूर करें और इस रक्तदान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सब मिलकर सहयोग करें। उन्होंने रक्तदान करने से निम्न फायदे बताते हुए कहा कि रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वस्थ एवं निरोगी रहता है, जैसे- हृदय रोग के जोखिम में कमी, कैंसर होने के खतरे में कमी, मोटापे में कमी और स्वास्थ्य शरीर, नि:शुल्क चिकित्सा जांच और मानव जीवन बचाने की खुशी आदि मिलती हैं, रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों का सर्टिफिकेट और गिफ्ट आदि देकर सम्मान किया जाएगा।