– शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा है यूरिया का वितरण
भिण्ड, 22 अगस्त। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भिण्ड जिले में देहात थाने के पास इफको केन्द्र पर यूरिया वितरण केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इफको केन्द्र पर यूरिया का शांतिपूर्ण तरीके से वितरण किया जा रहा है। लोगों को शासन द्वारा निर्धारित मात्रा में यूरिया का वितरण किया जा रहा है। जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान यूरिया खाद लेने आए किसानों से चर्चा कर जानकारी ली।