भिण्ड, 30 जून। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार एवं जिला परियोजना समन्वयक भिण्ड व्योमेश शर्मा के मार्गदर्शन में डाइट भिण्ड में जिले के समस्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक और ब्लॉक सह समन्वयकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण डाइट प्राचार्य भिण्ड पीपी पचौरी, जिला सह समन्वयक भिण्ड विवेक शर्मा और संदीप सिंह डाइट भिण्ड की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण में जिला सह समन्वयक विवेक शर्मा ने बताया कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2027 तक संपूर्ण मध्य प्रदेश को शत-प्रतिशत साक्षर करने का लक्ष्य भारत सरकार द्वारा दिया गया है, इसी लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए डोर-टू-डोर असाक्षरों का सर्वे का कार्य किया जाना है, जिसमें वर्ष 2011 के सेंसेक्स के आधार पर संख्या निर्धारित की गई है, इसी संख्या को आधार मानकर लक्ष्य का निर्धारण करना है, प्रत्येक ग्राम में खोले गए सामाजिक चेतना केन्द्रों/ अध्ययन केन्द्रों पर अक्षर साथियों की मदद से असाक्षरों की कक्षाओं का संचालन कराना है और उन्हें उल्लास अक्षर पोथी के सहयोग से नवसाक्षर करना है, इस अक्षर पोथी की मदद से 200 घण्टे में असाक्षर व्यक्ति को नवसाक्षर बनाया जा सकता है, इस योजना को सभी सामाजिक संस्थाओं, सभी शासकीय विभागों और जनमानस के सहयोग से नि:शुल्क और नि:स्वार्थ सेवा की भावना से इस पुनीत कार्य को पूर्ण करना है, उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम साक्षरता दर बढ़ाने के लिए और औपचारिक शिक्षा प्राप्त करने की उम्र पार कर चुके लोगों को साक्षर बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से सहायक संचालक एवं बीईओ लहार रविन्द्र कुमार बांगरे, सहायक संचालक एवं बीईओ गोहद बरहादिया मैडम, बीईओ रौन अरुण कुमार मिश्रा, बीआरसीसी लहार अजय कुमार झा, बीआरसीसी रौन पीएस तोमर सहित सभी ब्लॉकों के बीईओ, बीआरसी, बीसीए और ब्लॉक सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया, प्रभात वर्मा, अशोक पवैया, तिवारी व रामनरेश राठौर उपस्थित रहे।