उपाध्यक्ष ने एजेंडा वितरण के दौरान अध्यक्ष पति के साथ की मारपीट

– गोहद पुलिस ने देर रात किया मामला दर्ज

भिण्ड 30 जून। गोहद नगर पालिका अध्यक्ष मंजू माहौर के पति जगदीश माहौर के साथ शुक्रवार की शाम 4.30 पर निर्माण शाखा में उपाध्यक्ष सुनील उर्फ सिक्की कांकर ने मारपीट कर दी। मारपीट के बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने पति के साथ थाने पहुंचकर देर रात्रि 1.30 के लगभग उपाध्यक्ष के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है।
नपा अध्यक्ष पति जगदीश माहौर पुत्र रामसहाय माहौर उम्र 37 ने बताया कि होने वाली बैठक के लिए एजेंडा तैयार किया गया था और निर्माण शाखा में शुक्रवार की शाम 4.30 बजे के लगभग सभी पार्षद को यह वितरण हो रहा था। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष सुनील उर्फ सिक्की कांकर आए और कहा कि एजेंडा में टीचिंग ग्राउण्ड निर्माण कार्य निरस्ती का प्रकरण क्यों नहीं है। इसी बात को लेकर उपाध्यक्ष ने मुझे जातिगत गालियां देते हुए मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे मेरी छाती में अंदरूनी छोटे आई हैं तथा उपाध्यक्ष ने मेरी पत्नी नगर पालिका अध्यक्ष मंजू माहौर के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। गोहद थाना पुलिस ने उपाध्यक्ष के खिलाफ शुक्रवार की रात्रि में मामला दर्ज कर लिया है।

इनका कहना है-

मुझे और मेरे पति को प्रताडि़त किया जा रहा है, मैं डरने वाली नहीं हूं। मेरे पति के साथ मारपीट कर मेरे साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया है। गोहद की जनता ने मुझे अपना प्रतिनिधि चुना है। एजेंडा में किस विषय को रखना है, किसको नहीं रखना यह मेरा अधिकार है।
-मंजू जगदीश माहौर, नगर पालिका अध्यक्ष गोहद

गोहद नगर पालिका अध्यक्ष पति के साथ हुई मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में देर रात मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
-मनीष धाकड़, थाना प्रभारी गोहद