सीमांकन लंबित होने पर दो कृषकों को दी एक-एक हजार की राशि

राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी से प्रदाय कराई गई राशि

भिण्ड 23 जून। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा जिले में नवाचार करते हुए राजस्व प्रकरणों के लंबित रहने पर एक हजार को राशि दिए जाने की बात रखी थी। इस क्रम में कृषक मुरारीलाल शर्मा पुत्र ग्याराम शर्मा निवासी ग्राम दबोहा तहसील भिण्ड नगर, हाल निवासी उज्जैन मप्र एवं बृजविहारी कौरव पुत्र लक्ष्मी नारायन कौरव निवासी ग्राम आलमपुर तहसील लहार द्वारा सीमांकन के राजस्व प्रकरण लंबित रहने का प्रमाण प्रस्तुत करने पर संबंधित राजस्व निरीक्षक/ पटवारी से एक-एक हजार रुपए की राशि प्रदाय कराई गई।
कलेक्टर भिण्ड द्वारा जिले में समस्त आमजन को सूचित किया गया था कि राजस्व विभाग द्वारा जिला भिण्ड अंतर्गत 29 फरवरी 2024 तक के समस्त सीमांकन आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है यदि किसी आमजन या कृषक का 29 फरवरी से पूर्व कोई सीमांकन प्रकरण लंबित हो तो प्रमाण प्रस्तुत किए जाने पर संबंधित को एक हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।