एकलव्य, विक्रम, विश्वामित्र, प्रभाष जोशी एवं लाइफ-टाइम एचीवमेंट पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

भिण्ड 22 जून। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मप्र खेल पुरस्कार-2024 अंतर्गत एकलव्य, विक्रम, विश्वामित्र, प्रभाष जोशी एवं लाइफ-टाइम एचीवमेंट पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित किए जा रहे हैं। खेल और युवा कल्याण के नवीन ‘पुरस्कार नियम-2021’ के अनुसार विगत पांच वर्षों (एक अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2024) में अर्जित खेल उपलब्धियों के आधार पर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। साहसिक खेल-समुद्र, जमीन एवं वायु आधारित खेल के लिए भी विक्रम एवं एकलव्य पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
पुरस्कार के लिये पात्रता, पुरस्कार राशि एवं अन्य शर्तें विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदन विभागीय वेबसाइट पर दी गई लिंक से तथा प्ले-स्टोर से खेल और युवा कल्याण के एप डाउनलोड करके भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन की प्रति (जिस पर पंजीयन क्रमांक अंकित हो) के साथ खेल प्रमाण-पत्र एवं अन्य अभिलेख की छायाप्रति संबंधित जिले के जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय या फिर संचालनालय खेल और युवा कल्याण, टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में 31 जुलाई तक जमा करना अनिवार्य होगा। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन-पत्र खेल पुरस्कार के लिये मान्य नहीं किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक संचालनालय खेल और युवा कल्याण, तात्याटोपे स्टेडियम और निकटतम जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।