राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा

– जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दी जाएगी पोलियो की खुराक
– जन्म से पांच वर्ष तक के लगभग पोने तीन लाख बच्चों का लक्ष्य
– सभी परिजन बच्चों को बूथ पर लाएं तथा दो बूंद जिंदगी की पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं: सीएमएचओ

भिण्ड 22 जून। जिले में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पल्स पोलियो अभियान 23 जून रविवार को 2665 बूथ लगाकर जन्म से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो से सुरक्षा हेतु दो बूंद पल्स पोलियो की पिलायी जाएगी। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि प्रथम दिवस ही बूथ पर अधिक से अधिक बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह ने जिले के समस्त अभिभावकों से अपील की है कि 23 जून दिन रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान जिले में आयोजित किया जा रहा है, उक्त अभियान में सभी परिजन जन्म से पांच वर्ष तक के सभी बालक/ बालिकाओं एवं शिशुओं को पालियो की दवा आवश्यक रूप से पिलाने का संकल्प लें।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आलोक शर्मा ने बताया कि इस हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिसमें जन्म से पांच वर्ष तक के लगभग पौने तीन लाख बच्चों को पल्स पोलियों की दवा पिलाई जाएगी। इस हेतु 5334 कार्यकर्ता पल्स पोलियो की दवा पिलाएंगे, जिनमें 55 टीमें जिले में मोबाईल टीम की तरह कार्य करेंगी तथा 36 टीमें बस स्टेण्ड तथा जिले के आवागमन स्थलों पर लगायी जाएंगी। पल्स पोलियो की सतत मॉनिटरिंग हेतु 258 सुपर वाईजर एवं जिले के अधिकारियों को इण्टरनल मॉनिटर नियुक्त नियुक्त किए गए हैं। जिसमें डॉ. एसके व्यास ब्लॉक गोहद, डॉ. डीके शर्मा ब्लॉक फूफ व भिण्ड अर्बन, डॉ. अवधेश सोनी ब्लॉक मेहगांव, राजेश शर्मा डीपीएम ब्लॉक अटेर, अमित गहलोत ब्लॉक रौन तथा श्रीवास्तव ब्लॉक लहार आवंटित किए गए हैं। यह भी बताया गया है कि किन्हीं कारणों से जो बच्चे छूट जाते हैं उन्हें 24 तथा 25 जून को घर-घर जाकर पिलाई जाएगी दो-दो बूंद पल्स पोलियो की।