भिण्ड, 25 जनवरी। गोरमी क्षेत्र के ग्राम मेहदौली में प्रति वर्ष की भांति तीन दिवसीय सत्संग सम्मेलन सनातन धर्म सम्मेलन के रूप में 26 से 28 जनवरी तक आयोजित होने जा रहा है।
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि संग समागम महंत रामदास महाराज दंदरौआ धाम, रामभूषणदास महाराज खनैता धाम गोहद के सानिध्य में तीन दिवसीय 26 जनवरी शुक्रवार से 28 जनवरी रविवार तक गोरमी क्षेत्र के ग्राम मेहदौली स्थित खेरापति सरकार मन्दिर परिसर में आयोजित किया जाएगा। प्रवचन का समय सुबह में 10 बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। इसमें प्रवचनकर्ता के रूप में रामदेव दास रामायणी अमेठी अवधधाम अयोध्या, रामअबतार शास्त्री धंनसुला, हैवरन शास्त्री बिलारा, साध्वी प्रीती शर्मा रामायणी, आचार्य कुंजबिहारी बरुआ, राहुल शास्त्री मौजूद रहेंगे। आयोजकों की ओर से धर्मप्रेमी बंधुओं से सत्संग समारोह में धर्मलाभ लेने का आह्वान किया गया है।