अब सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं, बल्कि सरकार पहुंच रही आपके द्वार : नरेन्द्र सिंह

अकोडा पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, नागरिकों को मिला लाभ

भिण्ड, 02 जनवरी। देश में कांग्रेस की सरकारों के समय में हम सभी को अपने जरूरी कामों के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पडते थे, लेकिन अब केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के शासन में सरकार आपके द्वार पहुंच रही है। जहां जरूरतमंद व्यक्ति अपना आवेदन देकर शासकीय योजनाओं का लाभ ले सकता है। यह बात विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने मंगलवार को अकोडा नगर परिषद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय व्यक्ति को पात्रता होने बावजूद भी शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिलता था। सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार कर जनता को सुविधाएं नहीं दी जाती थीं। लेकिन वर्तमान की मोदी सरकार और मप्र की बीजेपी सरकार ने इस व्यवस्था को पूरी तरह से पारदर्शी करते हुए हितग्राहियों तक सीधा लाभ पहुंचाना शुरू किया है। आम आदमी को लाभ देने की मंशा से ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। 40 दिन तक चलने वाली यह यात्रा गांव-गांव पहुंच रही है, जिसमें शामिल विभागीय अधिकारी पात्र हितग्राहियों से आवेदन लेकर उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दे रहे हैं।

कुशवाह ने कहा कि प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन सिंह यादव भी पारदर्शी तरीके से शासन और जनता के बीच सीधा संपर्क स्थापित करना चाहते हैं। इसी के चलते प्रदेशभर में संचालित शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर करने और उनका फीडबैक लिया जा रहा है।
गौवंश की रक्षा हम सबका कर्तव्य
मंगलवार को अकोडा पहुंचे विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने स्थानीय नागरिकों से चर्चा करे हुए कहा कि वर्तमान में कडाके की सर्दी के बीच गौवंश परेशान हो रहा है। हमारे धर्म में गौवंश को पूज्यनीय कहा गया है, इसलिए हम सभी को गौ सुरक्षा करते हुए अपने धार्मिक कर्तव्य को निभाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होने अकोडा नगर पंचायत में बनी गौशाला को तत्काल शुरू करते हुए वहां उनके रहने एवं चारे के इंतजाम को लेकर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।