बजरंग दल ने श्रीराम ध्वजा फहराकर गाजे-बाजे के साथ निकली संत यात्रा

मालनपुर में आयोजित यात्रा में राम भक्तों की लगी कतार

भिण्ड, 02 जनवरी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में बने भव्य रामलला मन्दिर के शुभ उदघाटन को लेकर आमंत्रण स्वरूप पूजित अक्षत कलश के लिए विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा संत यात्रा का आयोजन मालनपुर में किया गया। यात्रा का शुभारंभ मालनपुर खण्ड के ठनेश्वरी हनुमान मन्दिर पर गोवर्धन से आए रामकृष्ण दास महाराज ने श्रीराम की ध्वजा फहराकर किया। यात्रा हनुमान मन्दिर से पूरे बाजार होते हुए मालनपुर गांव के चक्कर लगाकर हनुमान मन्दिर में श्रीराम की आरती कर समापन किया गया।
समापन से पहले विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष रमेश बंसल ने कहा कि 22 जनवरी को मध्यान मृग राशि नक्षत्र में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्रतिष्ठा में तीन से पांच लोगों द्वारा ही प्रतिष्ठा की जाएगी। आप लोग उस दिन अपने घर पर ही पांच दिए जलाएं, 22 जनवरी में अयोध्या ना जाएं, फिर आप अपने अक्षत बाद में लेकर कभी भी जा सकते हैं। यात्रा में जिला मंत्री मनोज तोमर, प्रखण्ड मंत्री जागेश्वर भारद्वाज, प्रखण्ड मालनपुर संयोजक सत्येन्द्र जाट, रामकृष्ण शर्मा, खण्ड अध्यक्ष मालनपुर मानवेन्द्र, चंद्रभान शर्मा, टीटीआई तिवारी, धर्मवीर शर्मा, पार्षद विशंभर गौड, बाबूजी, तहसीलदार, सरपंच मनोज शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा आदि लोगों ने भाग लिया।