भिण्ड, 02 जनवरी। विधानसभा चुनाव के समाप्ति के बाद से ही अटकलें शुरू हो गई थी कि एसपी असित यादव द्वारा पुलिस विभाग में बडी सर्जरी की जाएगी, हुआ भी वही। नव वर्ष के प्रथम दिन सोमवार को ही 11 थाना प्रभारियों को बदल दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार गोरमी थाना प्रभारी प्रवीण चौहान को शहर कोतवाली की कमान सौंपी गई है। वहीं निरीक्षक प्रदीप सोनी गोहद चौराहा को थाना देहात एवं निरीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह देहात थाना प्रभारी को थाना गोहद चौराहा भेजा गया है। निरीक्षक सतेन्द्र राजपूत शहर कोतवाली से थाना फूफ एवं मिहोना थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सातनकर को पुलिस लाईन भेजा गया है तथा फूफ थाना प्रभारी विजय केन को मिहोना थाना तथा दबोह थाना प्रभारी निरीक्षक परमानंद शर्मा को थाना लहार, लहार थाना प्रभारी निरीक्षक वरुण तिवारी को थाना अजाक की कमान सौंपी गई है। उपनिरीक्षक आशीष यादव को कोतवाली से थाना असवार एवं उपनिरीक्षक आलोक तोमर को नयागांव से शहर कोतवाली तथा उप निरीक्षक वैभव तोमर को थाना असवार से थाना नयागांव भेजा गया है।