कलेक्टर ने बस संचालकों की बैठक ली
भिण्ड, 01 जनवरी। प्राईवेट बस संचालकों की बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी स्वाति पाठक, जिला आपूर्ति अधिकारी मनोज वाष्र्णेेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बस संचालकों से कहा कि बिना परमिट और बिना फिटनेस एवं नियम विरुद्ध कोई भी बस संचालित नहीं हो। यात्रियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गैस सिलेण्डर, पेट्रोल एवं केरोसिन तेल जैसे ज्वलनशील पदार्थ रखकर कोई बस संचालित नहीं हो, सभी बस संचालक ये सुनिश्चित करें। बस संचालकों को किसी प्रकार की कोई समस्या या परेशानी है तो अवगत कराएं प्रशासन द्वारा आप सभी का पूरा सहयोग किया जाएगा।