शिक्षक शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर दी भावभीनी विदाई

भिण्ड, 30 दिसम्बर। शासकीय माध्यमिक विद्यालय ऐतहार जनशिक्षा केन्द्र पीपरी जनपद अटेर में पदस्थ सहायक शिक्षक कमलेश कुमार शर्मा के सेवानिवृत होने पर उनका विदाई समारोह शनिवार को आयोजित किया गया।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार तिवारी, शिक्षक रामविलास शुक्ला, रामलखन दण्डौतिया, पूर्व सरपंच केशवदत्त खेमरिया एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक कमलेश कुमार शर्मा को पुष्पहार पहनाकर और उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक तिवारी ने कहा कि कमलेश कुमार शर्मा ने विद्यालय के छात्रों को पढाने में कोई कसर नहीं छोडी, समय से आना और समय पर जाना उनकी खासियत थी। साथ ही पूरे समय वह शिक्षण कार्य में ही व्यस्त रहते थे। उनके कार्य से सभी शिक्षकों को प्रेरणा लेने की जरूरत है।