रक्तदान जीवन दान यह पुण्य कार्य : विकास शर्मा

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित

भिण्ड, 30 दिसम्बर। भारत सरकार के केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन पर जिला अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विकास शर्मा, रवि बाजपेई, रोहित चतुर्वेदी, हनीसिंह, राज गुर्जर, भानु तोमर, गौरव जैन, मनीष शर्मा, आशीष मिश्रा, दिलीप शर्मा, आकाश शर्मा व भोले दुबे ने 12 यूनिट रक्तदान किया।
अटेर जनपद अध्यक्ष कमला श्रीनारायण शर्मा एवं भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य विकास शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन पर अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवा अपना रक्तदान देकर सिंधिया के दीर्घायु की कामना की। उनके जन्मदिन पर 2021 से लगातार शिविर आयोजित किया जा रहा है यह पांचवीं बार संपन्न हुआ है।

भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य विकास शर्मा ने रक्तदान शिविर के लिए बधाई देते हुए कहा कि सिंधिया के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर में शामिल होकर सहयोग किया है, इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं, इसी तरह प्रतिवर्ष आप सब का सहयोग लोगों के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान के माध्यम से बना रहे। उन्होंने कहा कि रक्त की एक एक बूंद लोगों की जिंदगी बचाने के काम आएगी और इससे बडा कोई पुण्य नहीं हो सकता। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल, डॉ. रविन्द्र चौधरी, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. देवेश शर्मा एवं विकास शर्मा ने सभी रक्तदान करने वाले युवाओं को पुष्पहार पहनाकर, पुरष्कार व प्रमाण पत्र प्रदान कर हौंसला अफजाई की।